ऋषिकेशदेहरादून

ऋषिकेश के विभिन्न आश्रमों में छप्पन भोग प्रसाद के साथ की गई श्री कृष्ण की पूजा गोवर्धन पर्व में।

आज ऋषिकेश के जयराम आश्रम, मधुबन आश्रम सहित सभी आश्रमों में धूमधाम से बनाया गया गोवर्धन पर्व।

आज ऋषिकेश के मधुबन आश्रम में गोवर्धन पूजा का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर शाम को वह सबसे पहले गो पूजा की गई गोवर्धन पूजा कीर्तन प्रवचन आरती की गई गोवर्धन महाराज जी को 56 भोग लगाया गया सभी भक्तजनों ने इस शुभ दिन पर दीपदान करा जो कि एक माह तक चलता है कार्तिक मास में इसके बाद सबको भंडारे का प्रसाद कराया गया इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज जी ने कहा आज के दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था वह बृजवासियों एवं गाय की सुरक्षा करी थी भगवान यह बताना चाहते हैं कि जो उनको हृदय से याद करता है वह उसके लिए तत्काल इसकी सहायता करने के लिए लालियत रहते हैं इसलिए हम को सबको भगवान श्री कृष्ण की शरण ग्रहण करनी चाहिए जिससे सबका कल्याण हो सके इस अवसर पर नवीन अग्रवाल जी रास बिहारी दास जी मुकुल शर्मा जी सुदामा सिंगल जी कमल सिंह राणा जी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मुनि की रेती श्री शिव मूर्ति कंडवाल जी सुनील कंडवाल जी चंद्रवीर पोखरियाल जी वैभव जी हरिभक्त दास जी नरेश भारद्वाज जी नरेश अरोड़ा जी विनोद वर्मा जी मनोज कालरा जी व्यापार सभा अध्यक्ष ऋषिकेश।

Related Articles

Back to top button