
एल यू सी सी सोसाइटी जो की कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड थे और उत्तराखंड में 2017 से उत्तराखंड में NOC काम कर रहे समिति का रजिस्ट्रेशन नंबर MSCS/CR/639/2012
28 अक्टूबर 2024 को अचानक से बिना बताए समिति के सभी पोर्टल बंद कर दिए जाते हैं जिसमें के उत्तराखंड के गरीब जनता का करोड़ों रुपया है कई बार अधिकारियों से ब्रांच मैनेजर से बात करने पर कोई सॉल्यूशन मैं निकालने के बाद मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया जिससे जिसमें मुख्यमंत्री धामी जी ने श्रीमती परमिला दीदी रावत को बात करने अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया और आश्वासन दिया कि उत्तराखंड के जनता का पाई पाई पैसा वापस किया जाएगा लेकिन जब तक यह डिसीजन नहीं लिया जाता उत्तराखंड में जगह-जगह धरना प्रदर्शन जारी है श्रीनगर में पीपल चौधरी में 85 दिन धरने के हो चुके हैं और ऋषिकेश में 25 दिन धरने के हो गए हैं और जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन अभी शुरू कराया जा रहा है और सरकारों से उम्मीद के जा रहे हैं के वहां जनता के इस दुख में जनता का साथ दें।