टिहरी गढ़वालनरेंद्र नगरप्रशासन

प्रकृति से छेड़छाड़ कर नाले में कब्जा करके बनाई बहु मंजिला बिल्डिंग तपोवन में।

आज नरेंद्र नगर के नगर पंचायत तपोवन के गुंगतानी मे बरसाती नाले में अवैध रूप से अतिक्रमण कर नाले को अवरुद्ध कर बनाई जा रही है बहु मंजिला बिल्डिंग जिसकी सूचना शासन प्रशासन को दे दी गई है परंतु देखने को यह  मिलता है कि प्रशासन इस घटना को देख कर मौन है जिस कारण बिल्डिंग मलिक दिन रात अवैध काम में लगा हुआ है केवल शासन प्रशासन तभी काम करता है जब किसी गरीब के घर को उजाड़ना होता है तब इनको गरीबों के जीवन की चिंता होती है पर जब कोई बाहरी लोगो द्वारा उसी नाले में पूरी की पूरी बहु मंजिला बिल्डिंग बनाई जाती हैं तो प्रशासन मौन हो जाता है। बिल्डिंग मालिक द्वारा अपने रसूख का प्रयोग कर सूचना देने वाले पत्रकार का नाम बदनाम करने में कोई कोताही नहीं बरती जाती हैं जिसमे कुछ स्थानीय लोगों को भी जान मुझ कर बदनाम किया जाता हैं जिससे बिल्डिंग मालिक प्रशासन से किसी न किसी तरह बच सके । इस पर नरेंद्र नगर विकास प्राधिकरण की भूमिका भी संधिग्द नजर आती हैं। जिसमे केवल स्थानीय लोगों को ही नए नए नियम कायदे के अंतर्गत निर्माण कार्य के उपर करवाही होती है पर जब कोई बाहरी लोगो द्वारा जब कभी कोई बहु मंजिला बिल्डिंग बनाई जाती हैं तो प्रशासन उसके सामने नतमस्तक नजर आता है। इस निर्माण की शिकायत पूर्व में भी कई बार की जा चुकी हैं पर मजाल है कभी प्रशासन आस पास भी नजर आया हो।

ऐ ई नरेंद्र नगर विकास प्राधिकरण दिग्विजय जी।

सचिव नरेंद्र नगर विकास प्राधिकरण पीसी डुमका।

 

Related Articles

Back to top button