ऋषिकेशटिहरी गढ़वालनरेंद्र नगर

स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस पर भगवा जागरण यात्रा का आयोजन तपोवन में धूमधाम से किया गया।

सभी लोगो ने राम मन्दिर के निर्माण में की जाहिर अपनी खुशी।

 

तपोवन नगर पंचायत में धर्म जागरण समन्वय जिला ऋषिकेश द्वारा स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस पर भगवा जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। इस भगवा यात्रा में हमारे प्रांत के प्रांत प्रमुख ऋतुराज जी ,सह संयोजक डॉ राहुल जी ,मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वर दास जी और कृष्णा गौ सेवा के स्वामी ईश्वर दास जी की रहे, इसमें हमारे जिले के, नगर केवल खंड के सभी कार्यकर्ताओं के अलावा विश्व हिंदू परिषद , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के पदाधिकारीयो के अलावा नगर पंचायत तपोवन की सम्मानित जनता ने भी प्रतिभाग लिया, भागवत जागरण यात्रा में भाग लेने वालों में राजेश ग्वाड़ी, विनोद कुलियाल, रविंद्र भंडारी, त्रिलोक भंडारी, राजेश बहुगुणा, राजेश शर्मा, नरेश उनियाल, पुरुषोत्तम कोठारी, प्रेमदत्त सेमवाल, चंद्रभान धाकड़, वीरेंद्र गुसाई, धर्मेंद्र नौटियाल, नरेंद्र बिष्ट, जगमोहन पयाल, सचिन जी वीरेंद्र जी , नितिन जी अर्चित जी, धूमन तलवार, मातृशक्ति बहनों में सरोज कोठारी, श्वेता भट्ट, अनीता चौधरी, शकुंतला , सुंदरी जोशी, सुरभि ,हेमा, इंदिरा आर्य, रहे।

 

बाइट:–धर्म जागरण समन्वय समिति  राजेश ग्वाड़ी।

 

Related Articles

Back to top button