ऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनानरेंद्र नगर
डीकेन वैली तपोवन में हत्या से इलाके में फैली सनसनी, नोएडा निवासी की हत्या हुई गोली मारकर।

कल रात लगभग 2:30 बजे नगर पंचायत तपोवन के डेक्कन वैली मैं 45 वर्षीय व्यक्तिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी गई।
जिसमें आज सुबह पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर मौजूद रही जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग रात को नितिन देव जो कि पुत्र हे देवराज देव के की हत्या कर दी गई है अज्ञात लोगों द्वारा। उन्होंने कहा कि इनकी उम्र लगभग 40 वर्ष से अधिक है ये भेल हरिद्वार में 2008 से सेवा निवृत हो चुके हैं जिनकी हत्या शायद बिजनेस के लिए की गई है।