टिहरी गढ़वालनरेंद्र नगरराजनीति

नगर पंचायत तपोवन से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी पूरण सिंह भण्डारी ने अपने वार्ड 3 में जनता से की वोट अपील।

 

 

उत्तराखंड में निकाय चुनावों में नगर पंचायत तपोवन में निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशीयो ने अपना पूरा जोर जनता के समर्थन पाने में लगा दिया हैं ताकि उनको जनता क का पूर्ण समर्थन मिल सके।  उसी लेकर तपोवन के वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी पूरण सिंह भण्डारी द्वारा यह कहा गया है कि अगर जनता का समर्थन उनको मिलता है तो वो न केवल विकास कार्यों को करेंगे बल्कि तपोवन में व्याप्त सभी समस्याओं को सुलझने में उनके उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे परिवार व मैने यह की जनता की समस्याओं से अवगत है जिससे जानत हर दिन जुझते रहते हैं। मुझे यह के लोगों के बीच मौजूद परेशानियों की पहचान है अतः वे उनके द्वारा सभी परेशानियों को हल करने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button