ऋषिकेशटिहरी गढ़वालनरेंद्र नगर

श्री पूर्णानन्द पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद चुनाव का हुआ सफल आयोजन। चयनित छात्र और छात्राओ को स्कूल प्रशासन ने बाटी जिम्मेदारी।


श्री पूर्णानन्द पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद चुनाव का आयोजन
उत्तराखंड में ग्राम सभा चुनावों की तर्ज पर दिनांक 26.07.2025 को श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल,
कैलाश गेट, मुनि की रेती में छात्र परिषद चुनाव का आयोजन किया गया। इस चुनाव में
छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए मतदान किया ।
चुनाव के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अविनेश रावत, को हेड बॉय, अदिति गुप्ता, को
हेड गर्ल, आभा रावत को वाइस हेड गर्ल तथा रूद्रांश नेगी को वाइस हेड ब्वाय चुना गया।
सभी विजेताओं ने अपने समर्थकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और स्कूल के विकास
और छात्रों के हित में काम करने का वादा किया।
स्कूल के प्रिंसिपल श्री विशाल शर्मा जी ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह चुनाव छात्रों
को नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना सिखाने का एक उत्कृष्ट अवसर है। उन्होंने कहा
कि स्कूल प्रशासन विजेता छात्रों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में मदद करेगा।
चुनाव के दौरान छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के
लिए मतदान किया। यह आयोजन छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और नेतृत्व कौशल के महत्व
को समझने में मदद करेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण शालिनी शर्मा, सीमा तिवारी, सूरज लाल, छाया,
प्रियंका शर्मा, रानी भण्डारी, गगनदीप कौर, प्रियंका तिवारी, कविता तथा समस्त स्टाफ
उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button