प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मलिक द्वारा शिवालिक जैव विविधता पार्क , मुनिकीरेती का निरीक्षण किया गया।
आज दिनांक 17 फ़रवरी 2024 को श्री अनूप मलिक( हाफ़ ) प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड द्वारा शिवालिक जैव विविधता पार्क , मुनिकीरेती का निरीक्षण किया गया एवं प्रयोक्ता एजेंसी के साथ उक्त पार्क को भव्य बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि यह पार्क भविष्य में रोज़गार एवं पर्यटन में नया आयाम साबित होगा यह पार्क विश्व स्तर श्रेणी का बनाया जाना प्रस्तावित है। माननीया वन मंत्री के गृह क्षेत्र में न होने के कारण भी उनके मार्गदर्शन में वन विभाग इसमें काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है यह पार्क आने वाले समय में पलायन को रोकने के साथ साथ रोज़गार के अपार संभावनाओं को खोलेगा इस बैठक में श्री जीएस पांडे कैंपा चीफ, श्री नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल,श्री धरम सिंह मीणा वन संरक्षक भागीरथी वृत्त, श्री अमित कँवर डीएफओ नरेंद्र नगर, रेंजर विवेक जोशी नरेंद्र नगर व शिवपुरी आदि उपस्थित रहे।