मुनि की रेती स्थित गंगा वाटिका पार्क से शिलान्यास पट्ट हटाए जाने पर पार्षद ने उठाए सवाल, अधिशासी अभियंता ने दी सफाई।

ढालवाला (ऋषिकेश), 17 जून — नगर पालिका मुनि की रेती क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित गंगा वाटिका पार्क में लगे शिलान्यास पट्ट को रातों-रात हटाए जाने का मामला गरमा गया है। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय पार्षद ब्रजेश गिरी ने गहरी नाराजगी जताई और इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान करार दिया।
पार्षद ब्रजेश गिरी ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के पार्क में लगाए गए शिलान्यास पट्ट को हटाना पारदर्शिता की प्रक्रिया के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि इस शिलालेख में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम थे, जिसे जानबूझकर हटाना संदेह पैदा करता है।
इस मुद्दे को लेकर जब नगर पालिका मुनि की रेती की अधिशासी अभियंता अंकिता जोशी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त शिलान्यास पट्ट में कुछ तथ्यात्मक त्रुटियां थीं, जिन्हें सुधारने के लिए अस्थायी रूप से पट्ट को हटाया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही त्रुटि सुधारकर नया शिलान्यास पट्ट पुनः स्थापित किया जाएगा।
बाइट:– नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अधिशासी अभियंता अंकिता जोशी।
बाइट:– नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला पार्षद ब्रजेश गिरी।