टिहरी गढ़वालनरेंद्र नगरराजनीति

एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष नीलम विजलवाण व सभी 11 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

टिहरी / मुनी की रेती, 07 फरवरी : नगरपालिका

परिषद मुनिकीरेती – ढालवाला द्वारा ढालवाला में

शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया था। इस

ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्रनगर के

उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने सर्व प्रथम

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम विजल्वाण को पद एवं

गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात एक-एक

कर सभी 11 सभासदों को पद एवं गोनीयता की

शपथ दिलाई। जिसमें वॉर्ड नम्बर 1 से मीनू

गोदियाल, 2 से विनोद खण्डूरी, 3 से सचिन

रस्तोगी, 4 बृजेश गिरी, 5 से लक्ष्मण सिंह भण्डारी,

6 से श्रीमती बबिता रमोला, 7 से गजेंद्र सजवाण,

8 से स्वाती पोखरियाल रावत, 9 से रेखा पैन्यूली,

10 से विनोद सकलानी और 11 से निशा नेगी

शामिल थे। सम्मेलन में मौजूद लोगों ने गढ़वाल की

प्रसिद्ध भोजन भट्टू की दाल और भात का आनंद

लिया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुनि की रेती-

ढालवाला से अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी

ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदों का पुष्प गुच्छ भेंट

कर और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रो-

रतूड़ी, शिवमूर्ति कंडवाल, मनोज द्विवेदी, पूर्वराज्यमंत्री रमेश उनियाल, भाजपा महिला प्रकोष्ठ

की जिला अध्यक्ष इंदिरा आर्य, मनीष बिष्ट, कांग्रेसी

नेता जयेंद्र रमोला, एडवोकेट राकेश सिंह, विनोद

विजल्वाण, प्रधान संगठन के अध्यक्ष व प्रशासन

धनसिंह सजवाण, आशीष रणाकोटी, विनोद

विजल्वाण, बजरंग विजल्वाण, हिमांशु विजल्वाण,

रोहित गोदियाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद

थे । न. पा. प. मुनी की रेती ढालवाला से

अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, बेताल सिंह

जीतेन्द्र सजवाण, मनोज बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button