परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण एवं चरित्र निर्माण के लिए स्कूलों में सैनिक प्रशिक्षण के विषय में चर्चा की गई।
सैनिको ने राज्यपाल से स्कूलों में जल्द से जल्द सैनिक ट्रेनिंग शुरू करने की अपील की।
ऋषिकेश:–
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के गौरव सेनानियों के सम्मान में गंगा तट पर एक आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय एकीकरण एवं चरित्र निर्माण के लिए स्कूलों में सैनिक प्रशिक्षण के विषय में चर्चा की गई देश के कई प्रदेशों से आए सैनिकों ने स्कूलों में सैनिक प्रशिक्षण के विषय में अपनी अपनी बातों को रखा साथ ही सैनिकों के कड़े प्रशिक्षण को स्कूली छात्र और छात्राओं के लाभ के बारे में बताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की साथ ही सैनिकों के कड़े नियमों और देश सेवा के बारे बताया इस अवसर पर सैनिकों मैं लेफ्टिनेंट जनरल अपनी राय देने पहुंचे प्रदेश के स्कूलों में जल्द ही सैन्य प्रशिक्षण शुरू करने को लेकर प्रदेश सरकार के सामने अपनी बात रखने की बात बताई।
बाइट, गुरमीत सिंह राज्यपाल उत्तराखंड सरकार।
बाइट, चिदानंद सरस्वती जी महाराज।
बाइट, डीपी त्यागी राज्य कल्याण समिति अध्यक्ष।