ऋषिकेशपौड़ी गढ़वालप्रशासन

अश्लील वीडियो प्रकरण में पौड़ी पुलिस ने की कार्रवाई कई धाराओं में किया अभियोग पंजीकृत।

जानकी सेतु के पास युवक और युवती ने बनाया था अश्लील वीडियो।

 

ऋषिकेश के थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल सार्वजनिक स्थान जानकी सेतु के पास गंगा नदी के किनारे एक लड़का तथा एक लड़की का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दिनांक 21.11.2024 को थाना लक्ष्मण झूला पर मु0अ0स0 66/2024 धारा 296 बीएनएस तथा 67A आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला द्वारा की जा रही है मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर अभियुक्त गणों को तस्दीक कर मोबाइल फोन के माध्यम से आज दिनांक 23.11.2024 थाने पर तलब कर अभियुक्त गण 1, सचिन जैसवाल पुत्र पलटू राम जैसवाल निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

2. प्रीति पत्नी सचिन जैसवाल निवासी ग्राम रहमतपुर थाना किरण कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

से नियमानुसार पूछताछ करते हुए धारा 35 .3. BNSS का नोटिस तामील कराया गया तथा हिदायत की गई। माननीय न्यायालय तथा पुलिस की तलब किए जाने पर नियत तिथि पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे अभियोग की विवेचना प्रचलित है

Related Articles

Back to top button