नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज के द्वारा एम0आई0टी (मार्डन इंस्टीट्यूट एण्ड टेक्नोलॉजी) के एन0एस0एस0 के छात्र-छात्राओं के साथ वनाग्नि सुरक्षा रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज के द्वारा एम0आई0टी (मार्डन इंस्टीट्यूट एण्ड टेक्नोलॉजी) के एन0एस0एस0 के छात्र-छात्राओं के साथ वनाग्नि सुरक्षा रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी के द्वारा वन विभााग के उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग श्री अनिल कुमार पैन्यूली, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर, श्री किशोर नौटियाल एवं वन क्षेत्राधिकारी, शिवपुरी रेंज, श्री विवेक जोशी जी द्वारा छात्र-छात्राओं को वनाग्नि की रोकथाम, वनों की सुरक्षा एवं वृक्षारोपण के महत्व बताए गए। अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वनों की अग्नि से न कि वनों को बल्कि वनों में रहने वाले वन्यजीवों को भी क्षति पहुँचती है तथा वनों को अग्नि से बचाने के उपाय जैसे-वनों में रहने वाले ग्रामीणों द्वारा आड़े जलाने पर अग्नि को न बुझाना, वनों में बीड़ी-सिगरेट एवं जली हुई माचिस की तिल्ली आदि जलती हुई छोड़ देना से वनाग्नि दुर्घटनाओं से अवगत कराया गया, वृक्ष हमारे जीवन में क्या महत्व रखते हैं की भी जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें वनों की सुरक्षा हेतु नारे लगाए गए साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हर्बल गार्डन के अधिकारी/कर्मचारी श्री रविन्द्र रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी, राकेश रावत, वन दरोगा, श्रीमती मंजू असवाल, वन आरक्षी, किरन बाला, वन आरक्षी एवं मुनिकीरेती अनुभाग के अधिकारी/कर्मचारी श्री बिजेन्द्र सिंह चौहान, वन दरोगा, श्री सचिन रौतेला, वन आरक्षी एवं एम0आई0टी0 के शिक्षकगण व एन0एस0एस के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।