
आज ऋषिकेश के एक होटल में हुए कार्यक्रम में पी आर फिल्म प्रोडक्शन बैनर से निर्मित माल्टीस्टारर उत्तराखंडी फीचर फिल्म संस्कार की लॉन्चिंग में जो कि पूर्णतः अपनी संस्कृति,संस्कार रीति रिवाज पर आधारित पारिवारिक फिल्म है, इस फिल्म का खास पहलू ये है की,अभिनय के बादशाह हर दिल अजीज जिनके संवाद डायलॉग प्रस्तुतिकरण का आकर्षक अंदाज सिने प्रेमियों को खूब भाता है,इस फिल्म के टीजर लॉन्च के पश्चात ही खलनायक की भूमिका में बलदेव राणा जी का सुपर अभिनय,डायलॉग लोगो को खूब भा रहे है,उनकी डायलॉग क्लिप पर उनके फैन खूब रील बना रहे है,गीत संगीत हिट होते देखा है पर ये पहली फिल्म होगी जिसके डायलॉग हिट हो रहे है,ये प्रमाण सोशल मीडिया पर आप देख सकते है,बलदेव राणा जी के कथन अनुसार उम्र पड़ाव की उनकी ये दूसरी पारी की पहली फिल्म है बहुत वर्षों के अंतराल के बाद उन्होंने संस्कार फिल्म से जानदार,शानदार वापसी की है है,उन्हें पुर्ण उम्मीद है की पूर्व की भांति ही दर्शक उनके किरदार,अभिनय को खूब सराहेंगे,,साथ ही सैकड़ों हिट फिल्मों में अलग अलग बेहतरीन किरदार निभा चुके सुपर स्टार राजेश मालगुडी जी इस फिल्म में एक ओजस्वी ईमानदार इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे,,और युवा दिलों की धड़कन जिन्होंने सैकड़ों हिट वीडियो एल्बमों में आम जन के मन में अपनी पहचान,जगह बनाई है,सुपर स्टार संजय सिलोड़ी जी इस फिल्म में अपने आकर्षक अदाकारी के साथ नजर आएंगे,बहुमुखी प्रतिभा के धनी रमेश रावत जी भी फिल्म संस्कार में हास्य अभिनेता के रूप में नजर आएंगे,,सुप्रसिद्ध अभिनेत्री,सिवानी भंडारी,अंकिता परिहार,कुशुम चौहान जी के सुंदर आकर्षक अभिनय का जलवा भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा,फिल्म संस्कार इस लिए भी खास चर्चाओं में है की फिल्म में गदरत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी, स्वर कोकिला मीना राणा जी,सहित उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध बारह गायक,गायिकाओं ने गीत गाए है,और मधुर संगीत से गीतो को सजाया है,खूबसूरत बनाया है सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला जी ने,,और बहुत ही सुन्दर आकर्षक, कहानी, पटकथा, संवाद,डायलॉग ,गीत लिखे है,बहुमुखी प्रतिभा के धनी,पदम गुसाई जी ने,,फिल्म का उच्चस्तरीय निर्देशन किया है ।
बहुत ही तजुर्बेकार,जानकर,निर्देशक बृज रावत जी व राज नेगी जी ने,फिल्म के डी ओ पी है,बहुचर्चित कैमरा मैन मनोज सती जी, तो फिल्म के प्रोमो से ही सिने प्रेमियों का फिल्म के प्रति प्यार रुझान फिल्म की चर्चा से, ये पूर्वानुमान लगाया जा सकता है की फिल्म संस्कार सुपर डुपर हिट होने वाली है,उत्तराखंडी सिनेमा के लिए ये फिल्म मील का पत्थर साबित होगी,, 27 सितंबर,सुक्रबार से ये फिल्म दिल्ली एन सी आर के तीन सिनेमा घरों लक्ष्मी नगर V3S मॉल #द्वारका vegas मॉल और जयपुरिया मॉल इंदिरापुरम में लगने जा रहे हैं .
पी आर फिल्म्स प्रोडक्शन की बहुचर्चित, बहुप्रतीक्षित गढवाली फीचर फिल्म “संस्कार” आगामी सप्ताह में दिल्ली ,एन सी आर के सिनेमा हॉल में रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माता प्रेम सिंह और राजेंद्र भट्ट बताते हैं कि “संस्कार” उत्तराखंड की पहली मल्टी- स्टारकास्ट फिल्म है ,जिसमे बलदेव राणा , राजेश मालगुडी , संजय सिलोड़ी , रमेश रावत , शिवानी भंडारी , कुसुम चौहान , अंकिता परिहार जैसे लोकप्रिय एवं मंझे हुए कलाकारों ने अहम् भूमिकायें निभाई हैं। संस्कारों के ताने बाने में बनी हुई फिल्म को , नयी पीढ़ी की इच्छाओं का ध्यान रखते हुए एक नए कलेवर में पेश करने की कोशिश की गयी है। सशक्त पटकथा -संवाद , बेहतरीन अभिनय ,कर्णप्रिय संगीत ,आकर्षक लोकेशंस , बेहतर फाइट सीन्स , आधुनिक कैमरा टेक्निक्स ,वी ऍफ़ एक्स और स्पेशल इफेक्ट्स से बनी ये फिल्म अवश्य ही दर्शकों को पसंद आएगी।
बाइट:– सनफिल्म के निर्माता प्रेम सिंह