ऋषिकेशदेहरादूननरेंद्र नगर

बड़े हर्षोउल्लास के साथ निकाली गई जगन्नाथ यात्रा ऋषिकेश में मधुबन आश्रम द्वारा।

 

आज ऋषिकेश के मधुबन आश्रम द्वारा 27वीं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा आज बड़े ही हषोॅलास से निकाली गई यह रथ यात्रा 27 वी रथ यात्रा है जो की निरन्तर निकाली जा रही है परम पूज्य गोलोकवासी श्री भक्तियोग स्वामी जी महाराज जी के सानिध्य मे सन 1996 में पहली जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई थी। जो कि आज  ऋषिकेश के विभिन्न मार्गो से होती हुई रथ यात्रा निकाली जाती है।  जिसमें हजारों की संख्या में देश-विदेश के लोग भाग लेते हैं। स्थानीय सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संस्थाएं इसमें भाग लेती है । आज के रथ यात्रा का शुभारंभ मधुवन आश्रम के अध्यक्ष श्री परमानंद दास जी महाराज जगतगुरु श्री कृष्णचार्य जी महाराज ऋषिकेश वैष्णव संप्रदाय के अध्यक्ष श्री दयाराम दास जी महाराज श्री रवि प्रपन्ना शास्त्री जी ने संयुक्त रूप से किया भरत मंदिर से श्री वत्सल जी महाराज ने भी इसमें प्रतिभा किया। रथ यात्रा का जगह-जगह फूलों ट जलपान से स्वागत किया गया रथ यात्रा को सफल बनाने में ऋषिकेश के विभिन्न आश्रम धार्मिक संस्थाओं ने सहयोग प्रदान किया। जिससे मुख्य रूप से श्री हेमकुर साहब मैनेजमेंट ट्रस्ट निर्मल आश्रम श्री कैलाश आश्रम श्री कबीर चौरा आश्रम श्री गोपाल मंदिर श्री अखिल भारतीय राधा माधव संकीर्तन मंडल श्री नेपाली क्षेत्र आंध्र आश्रम रोटरी क्लब लायंस क्लब रॉयल पंजाबी महासभा नगर उद्योग व्यापार मंडल घाट रोड व्यापार मंडल गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।  इस अवसर पर श्री नवीन अग्रवाल प्रेम केडिया पूर्व राज्य मंत्री श्री संदीप गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री प्रतीक कालिया दिनेश कोठारी विशाल कक्कड़ सुदामा सिंगल समाज श्री बचन पोखरियाल जी चंद्रवीर पोखरियाल जी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा जी नगर पालिका मुनीकीरेति ढालवाला के पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल रोशन रतूडी नरेंद्र मैठानी थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष विनोद कुकरेती किरन जन्ड रास बिहारी दास कैप्टन मेहंदी रत्ता उत्तराखंड के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी उत्तराखंड के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी समाज सभी वचन पोखरियाल जी चंद्रवीर पोखरियाल जी अशोक अग्रवाल जी इत्यादि लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button