ऋषिकेशटिहरी गढ़वालनरेंद्र नगर

पुलिस चौकी में महिला के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई किए जाने वाला वीडियो हुआ वायरल, जिसपर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।

एंकर:–टिहरी जिले के थाना मुनी की रेती क्षेत्रांतर्गत जानकी पुल के पास स्थित जानकी सेतु पुलिस चौकी में मित्र पुलिस का अमानवीय व्यवहार सामने आया है। जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं की पिटाई किए जाने का वीडियो सामने आया है।

ऋषिकेश के वार्ड तीन चंद्रेश्वर नगर निवासी महिला नन्नी देवी ने बताया कि वह अपने घर आए मेहमानों को लेकर जानकी सेतु के समीप स्नान घाट पर घूमने गई थी। इस दौरान उनके मेहमान स्नान कर रहे थे। तभी एक महिला पुलिस कर्मी और एक पुरुष कांस्टेबल इनके पास आये और कहा कि दरोगा मैडम बुला रही है। नन्नी देवी ने बताया कि पुलिस चौकी में पहुंचते ही महिला दरोगा और दोनों कांस्टेबलों ने उसे फूल बेचने वाली बता कर उसके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद नन्नी देवी रोते हुए अपने घर लौट आई। इसी दौरान उसके बेटे ने अपनी मां को रोता देख पूछा तो मां ने पूरी घटना बेटे को बताई।

नन्नी देवी के बेटे राजेश ने बताया कि वह अपनी मां को पड़ोस की एक दो महिलाओं को लेकर वापिस चौकी पहुंचे और महिला दरोगा से मारने की वजह पूछी।

तो पुनः महिला दरोगा द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया व महिला के नाबालिक बेटे द्वारा अपने मोबाइल फोन से बनाई जा रही वीडियो को देख कर महिला दरोगा ओर गुस्से में आ गई, उसने मोबाइल फोन छीनते हुए उन्हें फिर से पिटा तथा पुलिस द्वारा उन्हें झूठे केस में फसाने की धमकी भी दी गई है।

पुलिस द्वारा आमजन से की गई मारपीट की विडियो वायरल होने से स्थानीय जनता में पुलिस की कार्यशैली के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

विजुअल:–पुलिस चौकी में मारपीट का वीडियो।

 

बाइट:–नन्नी देवी, पीड़ित महिला।

 

बाइट:–राजेश, पीड़ित महिला का बेटा।

Related Articles

Back to top button