टिहरी गढ़वालनरेंद्र नगरराजनीति
मानस न्यूज की खबर में जनता ने लगाई मुहर नगर पंचायत तपोवन में अध्यक्ष पद पर विजय हुई विनीता बिष्ट जिसमें एक निर्दलीय और तीन बीजेपी सभासद की हुई जीत।
मनसा न्यूज की खबर का हुआ अशर जिसमे कहा था कि विनीता बिष्ट के जितने की खबर को पूर्व में ही प्रकाशित किया था जिसमें कहा गया था कि मंत्री सुबोध उनियाल के तपोवन में आने से बीजेपी बहुमत की और जिसपर आज नरेंद्र नगर के नगर पंचायत तपोवन में निकाय चुनावों में जिस प्रकार से मंत्री सुबोध उनियाल ने घर घर जाकर अध्यक्ष पद पर विनीता बिष्ट को जीताने के लिए वोट मांगे उसको देखते हुए जनता ने उनको आशीर्वाद स्वरूप विनीता बिष्ट को भारी बहुमत से जीत दिला दिया। इस चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी और तीन बीजेपी से प्रत्याशीयो ने जीत दर्ज की। जिसमें वार्ड नंबर 1 में ज्योति भंडारी, वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय नरेन्द्र किंथुरा, वार्ड नंबर 3 से वीरेंद्र सिंह गुसाई व वार्ड नंबर 4 से आशा बिष्ट को जनता ने जीता दिया।