ऋषिकेश में जल संस्थान के वाटर एटीएम के नही चलने से परेशान हो रहे हैं आम लोग और यात्री।
लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप कहा धामी सरकार में लोग प्यास से मर रहे हैं।
ऋषिकेश में नगर पंचायत तपोवन में जल स्थान द्वारा चाहे वह कुंभ हो या चार धाम यात्रा के दौरान वाटर एटीएम की शुरुआत की गई थी। जिसकी लागत लगभग लाख रुपए हैं परंतु रखरखाव की कमी के कारण यह एटीएम सुचारू रूप से सार्वजनिक रूप से प्रयोग नहीं हो पाए हैं और खराब हो गए। जिस कारण चाहे वह आम यात्री हो या स्थानीय निवासी इन वॉटर एटीएम मौका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ यात्री भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं । यह एटीएम ऋषिकेश के आसपास जगहों पर जैसे तपोवन ,स्वर्ग आश्रम , गरुणचट्टी में जगह-जगह लगाए गए लेकिन जब से यह एटीएम लगे हैं तब से उनकी रखरखाव की कमी के कारण लाखों श्रद्धालुओं को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। इस कारण इसमें भ्रष्टाचार हुआ है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पेयजल निगम के खिलाफ एकजुट होकर यह भी कहा कि जब अधिकारियों को फोन करने के बावजूद भी अधिकारी वा कर्मचारी इस वाटर एटीएम को ठीक करने नहीं आते हैं। जबकि हमारी बात जब अधिशासी अभियंता के साथ हुई तो उन्होंने इसको तुरंत मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की बात की।
बाइट:– जलकल अभियंता जल संस्थान ऋषिकेश अनिल नेगी।
बाइट:– आम लोग, यात्री।
बाइट:– स्थानीय लोग।