आज ऋषिकेश के 72 सीढ़ी स्थित गंगेश्वर घाट पर ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान ने माँ गंगा की संध्या आरती में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हर एक पल जैसे दिव्यता और भव्यता से भरपूर था। जिसमें शंभू पासवान ने जनता से अनुरोध किया कि हम सभी को मां गंगा को साफ रखना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। हमें ऋषिकेश को स्वच्छ बनाकर इस स्थान को विश्व पटल पर नई पहचान दिलानी होगी। इस आरती में आदरणीय दीपक धामीजा जी, इंद्रकुमार गोदवानी जी, कविता शाह जी, राजू शर्मा जी, जयंत किशोर जी, रुचि जैन जी, सिमरन उप्पल जी, राम कुमार सांगड़ जी, प्रिंस मंचन्दा जी, जीतेंद्र पाल पाठी जी, संजीव पाल जी, जगवार सिंह जी और राधे जाटव जी आदि सम्मानितजन उपस्थित थे।
माँ गंगा के आशीर्वाद ने दिल को गहरी शांति और आनंद से भर दिया। इस अनुभव को शब्दों में बाँध पाना मुश्किल है, परंतु आपके साथ इसे साझा करते हुए, फिर से गंगा मैया के चरणों में नतमस्तक हूँ।