प्रभावती द्वारा संचालित रमन सेवा समिति हाई स्कूल तपोवन में भव्य रूप में संपन्न हुआ कार्यक्रम।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनवरी माह में नगर पंचायत तपोवन में गरीब विद्यार्थियों के लिए संचालित रमन सेवा समिति जूनियर हाई स्कूल तपोवन में भव्य रूप में संपन्न हुआ कार्यक्रम जिसमें छात्रों ने अपनी कला का जौहर दिखाया।
यह हाई स्कूल प्रभावती द्वारा संचालित किया जाता हैं। जिसका प्रबंधन कविता कंडवाल, प्रधानाध्यापिका,श्री मती सुलोचना कपूरवान ,सह अध्यापक एवं अध्यापिकाएं।।राजेश भंडारी, कृष्णा बिष्ट, राजेंद्र भंडारी, गरिमा रावत भंडारी,सीमा दास, नूतन कुमारी, अंजलि भट्ट,, जानकी कुमारी,,अंकिता , गगन, आदि शिक्षको द्वारा किया जाता हैं।
यह हाई स्कूल केवल जरूरतमंद लोगों के बच्चों के लिए है जिसमें निःशुल्क विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता हैं जिसमें उनको ड्रेस, कॉपी, किताब आदि दी जाती हैं। अगर कोई बच्चा या बच्ची प्रतिभाशाली होता है तो उसके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसको उसके अनुरूप सहायता दी जाती हैं।
रमन सेवा समिति हाई स्कूल तपोवन द्वारा काफी लंबे समय से अपनी सेवा समाज को दे रहा है जिसकारण इसका नाम विशिष्ट कारण से जाना जाता हैं।