ऋषिकेशटिहरी गढ़वालनरेंद्र नगरराजनीति

नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला में भारतीय जनता पार्टी की वार्ड 6 में सभासद प्रत्याशी मधु रावत ने की जनता से वोट डालने की अपील।

 

उत्तराखंड में जिस तरह से निकाय चुनाव हो रहे हैं उसको देखते हुए राजनीति अपने चरम पर है जिसमें सभी पत्याशी अपना पूरा जोर लगा रहे हैं जनता के समर्थन में उसी को देख कर नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने वार्ड 6 में सभासद प्रत्याशी मधु रावत को आगे करने के साथ ही क्षेत्र में खुशी की एक नई लहर दौड़ पड़ी है। स्थानीय निवासियों ने इसका स्वागत किया है, जिससे आगामी चुनाव में रोचक मुकाबले की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को आगे रखकर प्रयास करेंगी और जनता का साथ देगी ताकि जनता का जीवन और बेहतर हो सके।

 

पार्टी द्वारा चयनित उम्मीदवार पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और स्थानीय मुद्दों से गहराई से जुड़े हुए हैं। उनकी घोषणा के बाद से ही कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और वे जनसंपर्क अभियान को तेज करने की तैयारी में जुट गए हैं।

बाइट:–नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला में भारतीय जनता पार्टी की वार्ड 6 में सभासद प्रत्याशी मधु रावत ने की जनता से वोट डालने की अपील।

Related Articles

Back to top button