आज ऋषिकेश में तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को डग्गामार वाहनो के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा जिसमे उनसे कहा गया कि हमारी संस्था ट्रैकर कमाण्डर सुमो एसोसियन नटराज बाईपास पर स्थित है, जो एक पंजीकृत संस्था है। हमारी एक मांग है जिसमे बाहरी जिलो से आये हुए मैक्सी कैप वाहन बिना संस्था के शहर में जगह-जगह संचालन कर रहे है, जो कि किसी भी संस्था से संचालित नही है। पर जहां पर हमारी संस्था के वाहन स्वामी नगर निगम के बाहर नियमित बिना ट्रैफिक नियमो का उल्लघंन किये बिना अपने वाहनों में नीलकंठ की सवारी भरते है तथा वहां पर शहर मे उपलब्ध डग्गामार वाहन हमारे वाहन स्वामियों से लड़ने झगड़ने के लिये तैयार हो जाते है, हमारी संस्था को विहारी गुण्डे के नाम से सम्बोधित करते है, जो स्पष्ठ एक्सप्रेस लोकल पेपर में दिया गया है, जिसकी छाया प्रति हम स्पष्ट कर रहे है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त विषय पर जांच करते हुए उक्त डग्गामार वाहनों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।
बाइट:–ऋषिकेश ट्रेकर, कमाण्डर, सूमो एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम व्यास।नटराज चौक, हरिद्वार बाईपास रोड़, ऋषिकेश।