आज नगर निगम ऋषिकेश में निकाय चुनावों में वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय पत्याशी सीमा राधे साहनी जो कि मशहूर होटलियर राधे साहनी की पत्नी हैं ने अपने क्षेत्र में जनता के बीच में जाकर अपने पक्ष में चुनाव चिन्ह गैस चुल्ला
पर मतदान करने की मांग की। जिसमें उन्हें जनता का साथ भरपूर मात्रा में मिलता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने अपने क्षेत्र में जनता से जुड़े कई मुद्दों पर कहा कि अगर वे चुनकर आती हैं तो वे अपने क्षेत्र में सभी विकास कार्यों को पूरा करेंगी। चाहें हो साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, महिलाओं का स्वास्थ्य हो या कोई अन्य काम।
इस जनता के साथ निम्न लोगों ने उनको अपना साथ दिया जिनमें से कुछ लोगों के नाम इस प्रकार से हैं प्रदीप शर्मा, सोनू झा, अनुज पाल, देवेंद्र कोठारी, मंजू देवी,इंदु साहनी, माहेश्वरी देवी, विक्रम सिंह, रजनीश,पिंकी , बीना देवी, सुष्मिता शर्मा, मोनिका शर्मा, सुधीर रावत आदि।