ऋषिकेशपौड़ी गढ़वाल

विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट जी के सहयोग से आयुष्मान कैम्प का आयोजन स्वर्गाश्रम में किया गया।

आज ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में माननीय विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट जी के सहयोग से आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में लगभग 84 क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया और 45 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

इस अवसर पर विकास भंडारी ने कहा कि जनता की आवश्यकता के अनुसार भविष्य में भी इस प्रकार के विभिन्न कैम्प आयोजित किए जाते रहेंगे। विकास भंडारी ने विधायक रेनू बिष्ट जी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी द्वारा आम जनता के हित में शुरू की गई योजनाएं सराहनीय हैं और हर व्यक्ति को इनका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।क्षेत्रीय जनता ने इस पहल के लिए विकास भंडारी का धन्यवाद किया।

इस मौके पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तिगण मौजूद रहे जिनमें विकास भंडारी, रेणुका भंडारी, अरविंद नेगी, त्रिवेंद्र नेगी, शुभम सिंघल, कमल नेगी, केशव नेगी, अमित नेगी, नवीन राणा, गुरुपाल बत्रा, सोनू नेगी, सचिन सौदियाल, विनीता नौटियाल, ऋतु नेगी, मंजु, राधा चौहान, और रिचल राय आदी ।

Related Articles

Back to top button