टिहरी गढ़वालनरेंद्र नगर
उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर के दिशा निर्देशानुसार नगर पंचायत तपोवन क्षेत्रांतर्गत की साफ़ सफाई।
उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर के दिशा निर्देशानुसार दिनाँक 24 अक्टूबर को नगर पंचायत तपोवन क्षेत्रांतर्गत गंगा घाटों में अतिक्रमण, प्लास्टिक, एवं शौचालयों की साफ़ सफाई को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तपोवन अंजलि रावत द्वारा गौ घाट तपोवन ,तपोवन सार्वजनिक घाट, शौचालयों आदि का निरीक्षण किया गया, गंगा किनारे घाटों एवं शौचालयों को साफ़ रखने हेतु कार्मिकों को निर्देशित किया गया, गंदगी फैलाने वालों को सख्त हिदायत दी गई, कि पकड़े जाने पर उन पर चालानी कार्यवाही भी की जाएगी, निकाय से श्याम सिंह रावत, सत्येंद्र थपलियाल, बलवीर नेगी, आंचल राणा, अमित नेगी, भावना, सोनू, शिवा, उपस्थित रहे।