आज दिनांक 1 /2/2024 को ऋषिकेश के ढालवाला में सीताराम परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राचीन राम तपस्थली ब्रह्मपुरी के परम पूज्य संत शिरोमणी महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज जी की कृपा पात्र शिष्य अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष की ओर से आप सभी भक्त जनों का स्वागत अभिनंदन मेरे आवास में प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन बिनीता दीदी की मंडली द्वारा सुंदर भोजन कीर्तन 1:00 बजे विशाल भंडारा महाप्रसाद विशेष संतों की गरिमामय उपस्थित परम पूज्य महामंडलेश्वर दया रामदास महाराज जी की सन्धि में महाराज जी अयोध्या में श्रीराम भगवान जी की प्राण प्रतिष्ठा देवभूमि ऋषिकेश ढालवाला मैं मेरे निवास पर कल दिनांक 1 तारीख़ को महाराज जी का दिब्य और भव्य स्वागत।
ज्योतिष्पीठाधिश्वर जगद्गुरुशंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रम महाराज जी के कृपापात्र शिष्य स्वामी परम पूज्य ब्रह्मचारी केशव स्वरूप महाराज जी ऋषिकेश मानी मार्ग जगन्नाथ मंदिर के महंत आदरणीय लोकेश दास महाराज जी वीरभद्र अखंड महायोग पीठ महंत अखंडआनंद महाराज जी परम पूज्य महंत मनोज द्विवेदी है शत्रुघ्न मंदिर के शत्रुघ्न घाट आरती के महंत श्री मनोज द्विवेदी प्रपन्नाचार्य जी लक्ष्मण मंदिर के महंत श्री जगदीश प्रपन्नाचार्यजी तुलसी मानस मंदिर के मंहत संत रवि शास्त्री जी आचार्य सुभास डोवाल भाई जी और हमारे पदाधिकारी गण सम्मानित अखिल भारतीय सीताराम परिवार के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र कड़ियाल मामाजी आदरणीय बड़े भाई संरक्षक रमा बल्ब भट्ट जी कोषाध्यक्ष बड़े भाई महिपाल बिष्ट जी संयोजक घनश्याम नौटियाल छोटा भाई सुमित मीडिया प्रभारी छोटे भाई सुमित उनियाल जी सह सचिव उत्तम चंद्र रमोला जी संगठन मंत्री बड़े भाई दिनेश कोठारी जी महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव बहन विनीता बिष्ट जी उपाध्यक्ष बहन विजयलक्ष्मी लक्ष्मी जी उपाध्यक्ष बड़ी बहन लक्ष्मी सेमवाल जी उपाध्यक्ष बड़ी बहन पुष्पा ध्यानी जी उपाध्यक्ष हेमलता चौहान जी सचिव बड़ी बहन उर्मिला मंगाई जी सह सचिव सिलो पंत जी कोष अध्यक्ष सोनम ,सेमवाल । मीडिया प्रभारी कविता रावत आपकी उपस्थिति अनिवार्य है,🙏🏻🙏🏻