आज दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को हृषिकेश बसंतोत्सव समिति की प्रथम बैठक के साथ बसंतोत्सव का आगाज हो गया है। जिसमें बसंत उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर शहर वासियों और समिति के लोगों से चर्चा की गई ,इस अवसर पर मेला संयोजक दीप शर्मा और हर्षवर्धन शर्मा जी ने बताया कि बसंत उत्सव 11 फरवरी से 16 फरवरी तक मनाया जाएगा ,
जिसमें
★ 11 फरवरी 2024 :-को ध्वजारोहण के साथ प्रातः 7:00 बजे बसंत उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा, उसके बाद प्रातः 8:00 बजे स्वर्गीय रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ तथा 10:00 बजे विद्यालय छात्र-छात्राओं अथवा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।शाम 6:00 बजे समन्वय संस्था के द्वारा बॉलीवुड नाइट का की प्रस्तुति दी जाएगी।
★ दिनांक 12 फरवरी 2024:- को प्रातः 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता और शाम 6:00 बजे गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
★दिनांक 13 फरवरी 2024 :-को रक्तदान शिविर स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नशर्मा जी महाराज की स्मृति में प्रातः 9:00 बजे से 3:00 तक आयोजित किया जाएगा ,11:00 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता और शाम 6:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।
★14 फरवरी 2024 को दोपहर 1:00 बजे हृषिकेश नारायण भगवान श्री भरत जी महाराज की डोली की शोभा यात्रा नगर भ्रमण पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देगी और दोपहर 3:30 पर बेबी शो का आयोजन किया जाएगा
★15 फरवरी 2024 :-को भगवान श्री हृषिकेश भरत नारायण जी महाराज का प्रसाद वितरण और दोपहर 2:00 बजे दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम ऋषिकेश में किया जाएगा।
★16 फरवरी 2024 को शाम 5:00 बजे दंगल प्रतियोगिता का समापन के साथ बसंत उत्सव समाप्त हो जाएगा ।इस अवसर पर श्री हर्षवर्धन शर्मा जी, महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य जी महाराज, वरुण शर्मा जी, दीप शर्मा, विनय उनियाल , गोविंद सिंह रावत, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई,के एल दीक्षित ,विनय मनमीत , जयेन्द्र रमोला, चेतन शर्मा ,वीरेंद्र शर्मा ,अशोक अग्रवाल ,रामकृपाल गौतम,धीरेंद्र जोशी, प्यारेलाल जुगरान, संदीप शास्त्री, प्रतीक कालिया शर्मा, मदन मोहन शर्मा, ओमप्रकाश सुनेजा, राकेश मियां ,गुरविंदर गुर्री,मदन शर्मा, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, सुनील थपलियाल, संजीव कुमार ,जितेंद्र बिष्ट,बिमला रावत, उषा रावत, रीना शर्मा ,अंजु रस्तोगी ,विजयलक्ष्मी शर्मा,,मंजू बडोला,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।
बाइट:–मेला संयोजक दीप शर्मा।