आस्थाऋषिकेश

ऋषिकेश के मनोकामना सिद्ध श्री हनुमत पीठ मायाकुंड में संत समाज ने किया श्री सच्चिदानंद दास जी का पट्टाभिषेक।

ऋषिकेश के मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमत पीठ में हनुमान जयंती के पर्व पर हनुमत पीठ में संत समाज एकत्रित हुए और श्री सच्चिदानंद दास जी का पट्टाभिषेक किया गया !

जिसमे ऋषिकेश के और हरिद्वार के गणमान्य संतों की उपस्थिति रही साथ ही साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी पधारे जो हनुमान जी के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किए और सच्चिदानंद दास जी के पट्टाभिषेक कार्यक्रम के साक्षी रहे!

हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम के दौरान विशाल भंडारा भी किया गया जिसमे ऋषिकेश एवं सम्पूर्ण उत्तराखंड के श्रृद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया !

 

हनुमत पीठ के वर्तमान महंत परम पूज्य महामंडलेश्वर डॉ स्वामी रामेश्वर दास जी की अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम रहा जिसमे  महामंडलेश्वर श्री रविन्द्र दास जी , महामंडलेश्वर श्री हरिचरणदास जी , महामंडलेश्वर श्री रामदास जी,श्री महंत निर्मल दास जी ,श्री महंत राजकुमार दास जी ,श्री महंत विष्णु दास जी की पुण्यमयी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button