टिहरी गढ़वालदुर्घटनानरेंद्र नगर

नोएडा निवासी को अपनी जान पर खेलकर सुरक्षित निकाला पुलिस द्वारा गंगा नदी से।

आज उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने नगर पंचायत तपोवन के सार्वजनिक घाट देखा एक युवक गंगा की लहरों में अपने जीवन को बचाने के लिए हाथ पैर मार रहा है पर वो धीरे धीरे गंगा में समा रहा है तब स्थानीय पुलिस के लोगो ने अपनी जान पर खेलकर उस नोएडा निवासी की जान बचा ली जिसके बाद उस युवक ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।

युवक की पहचान नाम-जितेंद्र, पिताजी –ओमप्रकाश पता- नोएडा सेक्टर 40(UP)उम्र 31साल है।

इस प्रकरण में थाना प्रभारी मुनि की रेती , चौकी नगर पंचायत तपोवन के साथ बचाव कर्मी d. • 1544 हरीश कुमार, d. 1329 रोविन रावत आदि लोग थे।

Related Articles

Back to top button