टिहरी गढ़वालनरेंद्र नगरप्रशासन
नगर पंचायत तपोवन में रमन सेवा समिति स्कूल के किचन हुआ क्षतिग्रस्त बगल में बन रहे होटल की दीवार गिरने से।
आज सुबह नगर पंचायत तपोवन के गंगा किनारे स्थित रमन सेवा समिति स्कूल के किचन के ऊपर से बगल में बन रहे होटल अंटालिया की दीवार भर भरकर कर नीचे गिर गई। जिसके कारण स्कूल के किचन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सुबह के समय किचन में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। इसमें कोई भी चोटिल नहीं हुआ। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है इसमें किसी की जान भी जा सकती थी। अतः रमन सेवा समिति स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की जीवन को ध्यान में रखकर एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया ताकि यदि कोई और हिस्सा दीवार का नीचे गिरे तो किसके जीवन में कोई आंच ना आए। स्कूल मैनेजमेंट ने यह बात भी राखी की हमने कई बार होटल मालिक को इसकी सूचना भी दी है।