आस्थाऋषिकेशटिहरी गढ़वालनरेंद्र नगर
ओंकारानंद आश्रम के गंगा सदन में भव्य रूप से आयोजन किया गया श्रीमहाभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन।
आदिपुरुष परमहंस परममङ्गल परमकल्याण के अवसर पर किया गया यह आयोजन।
आज ऋषिकेश के ओंकारानंद आश्रम के गंगा सदन जो की प्रसिद्ध रामझूला पुल के समीप स्थित है के पतांजल योग केंद्र में आदिपुरुष परमहंस परममङ्गल परमकल्याण दिवस के अवसर पर श्रीमहाभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया जो को 7 दिन चलेगा जो की 24 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित होगा।
इस अवसर पर प्रसिद्ध आचार्य नरेश व्यास जी द्वारा किया गया जो कि ऋषिकेश श्रीमहाभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ करवाने के लिए जाने जाते हैं।
इस अवसर पर प्रसिद्ध योग गुरु श्री सिद्धार्थ कृष्ण एवं श्रीमती उषा देवी, योग टीचर एकता घले, अनिता घले, सुनीता शर्मा, रेणु गुरुंग आदि लोग उपस्थित रहे।
बाइट:– आचार्य सिद्धार्थ कृष्ण पतांजला योग केंद्र गंगा सदन ओंकारानंद आश्रम रामझूला ऋषिकेश।