देवों के देव शिव शंभू के नाम से जाने वाले ऋषिकेश नगर निगम के विजई प्रत्याशी शंभू पासवान ने काटे की टक्कर देकर आखिर ऋषिकेश नगर निगम की सीट आखिर पल में जीत ही लिया। जिसका चुनाव आयोग ने अपनी मोहर लगा दिया। जिस तरह से सरल स्वभाव रहते हुए उनको जनता का भरपूर समर्थन शंभू पासवान को मिला उससे वे बहुत ज्यादा गदगद हैं। उन्होंने ऋषिकेश की जनता का आभार व्यक्त किया है। आखिर चरण में दिनेश मास्टर को हराकर वे ऋषिकेश की जनता के आंखों के तारे बने।
जिसमें उन्हें ऋषिकेश में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला जिसके प्रमाण स्वरूप जनता ने उनको ऋषिकेश शहर के मेयर सीट शंभू पासवान को दे दी।