ऋषिकेश की बेटी अस्मिता डोडेजा ने चार्टड अकाउंटेंट (CA) बन किया उत्तराखंड का नाम रोशन।

बाइट:– चार्टड अकाउंटेंट (CA) अस्मिता डोडेजा।
आज ऋषिकेश की बेटी अस्मिता डोडेजा ने चार्टड अकाउंटेंट (CA) बन न केवल ऋषिकेश का ही नहीं बल्कि उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है।
जिसमें उनके पिता राज कपूर डोडेजा और माता पिंकी किरण डोडेजा का आश्रीवाद मिला । यह कोर्स उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है। जिसमें दिन में 16 , 16 घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है।
अस्मिता डोडेजा बताती हैं कि वो ओंकारानंद स्कूल से 2017 में 10 वी व 2019 में 12 बारवी पूरे ऋषिकेश में प्रथम स्थान पर आकर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। उनका जीवन में केवल किताबें पढ़ना ही अहम शौक है ।
अस्मिता डोडेजा बताती है कि उनके बड़े भाई सचिन डोडेजा जो कि एक इंस्टीट्यूट चलते हैं उनके मार्गदर्शक रहे । उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी चार्टेड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई देहरादून और हरिद्वार से ऑनलाइन माध्यम से किया हैं।
अस्मिता डोडेजा ने कहा है कि आजकल के युवाओं को केवल इंस्टीट्यूट की पढ़ाई तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि अपने आप उस कोर्स से संबंधित इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी हासिल कर उसके बेसिक शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए और अपने आप को कभी भी छोटा नहीं समझना चाहिए बल्कि अपना पूरा प्रयास करना चाहिए। इसके लिए अस्मिता डोडेजा को उनके माता पिता, भाई भाभी, और बहनों का भरपूर साथ मिला।