आज नगर निगम सभागार में त्रिवेणी सेना की विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की बैठक आहूत की गई जिसमें नगर निगम महापौर शंभू पासवान ने सभी अधिकारियों एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की बैठक ली जिसमें कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन की वर्तमान गतिविधियों के बारे में चर्चा की तथा डोर टू डोर कूड़े को इकट्ठा करने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए स्वच्छता को लेकर होने वाले सिटिजन फीडबैक सर्वे में जनता को अधिक से अधिक फीडबैक देने के लिए जागरूक करने को कहा गया
बैठक मे सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार, सफाई निरीक्षक अमित नेगी, सुभाष सेमवाल ,गुरमीत सिंह ,शशांक, सुजीत यादव, चंदू यादव,चरण सिंह, आशीष नेगी, प्रियंका ,डोली ,वरुण,मल्होत्रा,मनिका मित्तल,शोभा रावत,रजनी, शीशमबाला, ज्योति डे,गुड्डी कलूड़ा, यशोदा उनियाल, निर्मला बिष्ट, हेमलता चौहान आदि लोग मौजूद रहे।