ऋषिकेशटिहरी गढ़वालदुर्घटनानरेंद्र नगरपर्यटनप्रशासनराजनीति

पीडब्ल्यूडी तिराहा बना मौत का घर अनियंत्रित ट्रक ने किया कई लोगों को घायल पुलिस और स्थानीय लोग बने देवदूत बचाई लोगों की जान।

पिछले कई सालों से हो रहे हैं इस जगह एक्सीडेंट पर सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया अभी तक।

 

थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल जनपद दिनांक 05.08.24 को आज दिनांक 05.08.2024 को समय 11:40 बजे का0टीपी नरेंद्र कुमार, यातायात कार्यालय मुनि की रेती द्वारा थाना मुनि की रेती पर सूचना दी कि pwd तिराहे पर एक ट्रक अनियंत्रित होने पर उसके द्वारा विक्रम और ठेलियों को टक्कर मारी गई है। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं तथा विक्रम भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी कैलाश गेट श्री राजेंद्र रावत तथा थाना मुनि की रेती से वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे । जिनके द्वारा घायलों को निजी वाहनों तथा पब्लिक की सहायता से राजकीय अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया। जिनका उपचार राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक मौके पर खड़ा है। जिसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना में ठेली तथा कुछ विक्रम भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।

घायलों के नाम व पते:–
1.जयप्रकाश पुत्र राम इकबाल निवासी लोकहरिया थाना बड़हरिया जिला बेतिया बिहार।
2.रवि पुत्र धर्मपाल निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल।
3.राजपाल पुत्र प्रकाश पाल निवासी शीशम झाड़ी मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल ।
4.शिवानी पत्नि जोत सिंह भंडारी निवासी बड़ल, शिवपुरी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (मामूली घायल)।
5.जोत सिंह भंडारी पुत्र महात्मा सिंह भंडारी निवासी ग्राम बादल थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (मामूली घायल)।

बचाव कार्य में लगी पलिस टीम:–

1 :–टी आई नदीम अख़्तर।

2 :– एसएसआई योगेश पांडे।

3:– नैन सिंग।

4 :–जय नारायण।

5 :–जसपाल खत्री।

6 :–नरेंद्र सिंग।

7:– राजेंद्र सिंह रावत।

8:– तरसेन सिंग।

9 :–प्रकाश आर।

 

सड़क दुर्घटना में घायल वक्ति।

 

मौके पर मदद करती पुलिस टीम वा स्थानीय लोग।

 

 

Related Articles

Back to top button