ऋषिकेश के बड़े आभूषण व्यापारी गढ़वाल ज्वेलर्स के मालिक व समाजसेवी हितेंद्र पवार की तरफ से देशवासियों को भैया दूज छट पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें हमारी अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं प्यार प्रेम बढ़ाते हैं जिससे एक सामाजिक समरसता बढ़ती है और आपसी भाईचारा बढ़ता है। यह हमारी संस्कृति का एक आईना है जिससे हमारे समय कल में जो गठित हो रहा है उसकी छाप इन त्योहारों द्वारा छोड़ी जाती है।