लक्ष्मण झूला के स्वर्गाश्रम में टूरिस्ट टैक्सी आनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकाल धरने को रोकने के लिए विधायक रेणु बिष्ट ने ली बैठक।
आज ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के स्वर्गाश्रम में जिला-पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखण्ड) टूरिस्ट टैक्सी आनर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन धरने को रोकने के लिए डीएम आवास में युमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने बैठक ली जिसमें टैक्सी यूनियन के सभी पदाधिकारी एसडीएम यमकेश्वर पुलिस प्रशासन आदि लोग मौजूद थे।
विधायक रेनू बिष्ट ने सभी लोगो को आश्वासन दिया कि वो सभी लोगो की मांगों को मानेगी वा कोशिश करेगी की शासन स्तर से बातचीत कर समस्या का हल निकाला जा सके। उन्होंने बताया की एक वर्ष में नीलकंठ महादेव मार्ग के चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार हो जाएगी वा उसके अगले साल मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा जिससे सभी लोगो की समस्या का अंत हो जाएगा।
भगत सिंह पायल अध्यक्ष टूरिस्ट टैक्सी आनर्स एसोसिएशन ने अपनी यह बात सामने रखी जिसमे अवगत कराया गया कि कॉवड़ मेले के दौरान हो रही अव्यवस्थाओं एवं हमारी संस्था के वाहनों के संचालन पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगाने के विरोध में हमारी संस्था टूरिस्ट टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, जनपद-पौड़ी गढ़वाल द्वारा धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। जिसमें समस्त टैक्सी संचालकों द्वारा निम्न तीन बिन्दुओं पर कार्यवाही की अपेक्षा की गयी है।
बिन्दु संख्या-1 कॉवड़ मेले की यातायात व्यवस्था पूर्व की भाँति वैराज से आगमन एवं गरूडचट्टी पुल से निकासी की जाय ।
बिन्दु संख्या-2 कॉवड़ मेले के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले अत्यधिक दुपहिए वाहनों पर रोक लगायी जाय।
बिन्दु संख्या-3 कॉवड़ यात्रा को जाम की स्थिति से निपटने हेतु नीलकंठ/पटना से गरूड़चट्टी के अवशेष 4 कि०मी० बाईपास मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण किया जाय।
अतः महोदय से निवेदन है कि हमारी संस्था के इन अतिमहत्वपूर्ण मॉगों पर विचार कर सम्बन्धित को निर्देशित करने की कृप कीजिएगा ।
बाइट:– विधायक रेनू बिष्ट उत्तराखंड सरकार युमकेश्वर।
बाइट:– भगत सिंह पायल अध्यक्ष टूरिस्ट टैक्सी आनर्स एसोसिएशन।