ऋषिकेशटिहरी गढ़वालनरेंद्र नगर

वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी शिवपुरी रेंज में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

माचिस फैक्ट्री मुख्य प्रवेश द्वार से खारास्रोत तक चलाया गया स्वच्छता अभियान।

आज दिनाँक 30.09.2024 को वन क्षेत्राधिकारी शिवपुरी रेंज में विवेक जोशी, वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में शिवपुरी रेंज के समस्त कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान माचिस फैक्ट्री मुख्य प्रवेश द्वार से खारास्रोत तक चलाया गया, जिसमें नगर पालिका ढ़ालवाला के कर्मचारियों द्वारा भी सहयोग किया गया। इस अभियान के तहत् लगभग 20 क्विंटल कूड़ा एकत्र कर नगर पालिका के कूड़ेदान में एकत्र किया गया।

कार्यक्रम के समापन के अन्त में वन क्षेत्राधिकारी शिवपुरी रेंज, श्री विवेक जोशी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि-“स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण आदत है। जिसे हर कोई अपना सकता है। क्योंकि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हैं अगर आप साफ-सुथरे हैं तो कई बिमारियों से लड़ सकते हैं और उन्हें रोक सकते हैं, खासकर संक्रामक बिमारियों से। यदि आप धरा को स्वच्छ रखेंगे तो तभी हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। स्वच्छता हमारी मानसिक शारीरिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ाती है।

 

हम सबने ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है ।

Related Articles

Back to top button