नगर पंचायत तपोवन में निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी बिष्ट को मिल रहा अभूतपूर्व जनसमर्थन।

नगर पंचायत तपोवन में निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी बिष्ट को मिल रहा अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है । बड़े राजनीतिक दलों के बीच एक स्वतंत्र आवाज के रूप में उभर रहीं रोशनी बिष्ट ने अपने सामाजिक कार्यों और जमीनी जुड़ाव से लोगों का दिल जीतने में सफल रही है। इनके पति चैन सिंह बिष्ट भी तपोवन में प्रधान के रूप में अपना अहम योगदान दे चुके है जिस कारण उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए हैं।
पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। रोशनी बिष्ट की विशेषता यह है कि वे किसी राजनीतिक दल के बंधन में न होकर सीधे जनता से जुड़ी हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक दलों की आपसी खींचतान में आम जनता की समस्याएं दब जाती हैं। वे चाहती हैं कि विकास का एजेंडा किसी दल विशेष का न होकर जन-जन की आवाज बने।
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी उनके पक्ष में समर्थन जताया है।चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि रोशनी बिष्ट की उम्मीदवारी से क्षेत्र की राजनीति में एक नया मोड़ आया है। उनका जन-जन से जुड़ाव और बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के सामाजिक कार्यों में सक्रियता, उन्हें एक अलग पहचान देती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे एक ऐसी प्रत्याशी हैं जो वास्तव में जमीनी स्तर की समस्याओं को समझती हैं।
आने वाले चुनाव में रोशनी बिष्ट की जीत या हार से परे, उनकी उम्मीदवारी ने यह साबित कर दिया है कि जनसेवा और ईमानदार राजनीति के लिए किसी बड़े राजनीतिक दल का टिकट जरूरी नहीं है। उनका बढ़ता जनसमर्थन इस बात का प्रमाण है कि लोग अब परिवर्तन चाहते हैं और राजनीति में नए चेहरों और विचारों को स्वीकार करने को तैयार हैं।
बाइट:– नगर पंचायत तपोवन से निर्दलीय अध्यक्ष पद पर पत्याशी रोशनी बिष्ट।