नहीं थम रहा है अवैध रूप से कब्जे का सिलसिला नगर पंचायत तपोवन में लोग कब्जा रहे हैं करोड़ों की सरकारी भूमि।
घुघत्यानी के आम खाला में सरकारी भूमि पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा अवैध कब्जे पर प्रशासन ने लिया संज्ञान।
नगर पंचायत तपोवन में सरकारी भूमि पर कब्जा करने का सिलसिला नहीं थम रहा हैं यहां अवैध कब्जों की बाढ़ सी आ गई है जिससे करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। अब लोग नगर पंचायत तपोवन की भूमि जिसपर पूर्व नगर पंचायत का बोर्ड भी लगा हुआ था उसपर बहु मंजिला इमारत का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसपर नगर पंचायत तपोवन की अधिशासी अभियंता ने संज्ञान लेते हुए जल्द करवाई की बात कही।
जिसपर आज नगर पंचायत के नाक के नीचे घुघत्यानी के आम खाला में सरकारी भूमि पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा अवैध कब्जे हो गए हैं जिसमें कुछ कब्जा में पक्का निर्माण तक हो गया है और कई कब्जो में निर्माण कार्य जारी है लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई नहीं करने से लोगों में खासी नाराजगी भी देखने को मिली है। स्थानीयों ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा करोड़ों की सरकारी भूमि को फर्जी से स्टांप की आड़ में बेच दिया है जिसकी जांच भी जांच की मांग जिला प्रशासन से की है। इस दौरान आज स्थानीय लोगों ने भी नगर पंचायत के अधिशासीअधिकारी से सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जो को तुरंत हटाने की मांग की है और कहा कि अगर अवैध कब्जे को तुरंत नहीं हटाए गए तो जल्द ही नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी। जिसपर आज नगर पंचायत तपोवन व राजस्व विभाग तथा नरेन्द्र नगर प्राधिकरण के संयुक्त रूप से करवाई की गई जिसपर जनता भरपूर सहयोग उनको मिला।