ऋषिकेश के नगर पंचायत तपोवन में व्यापारियों द्वारा लक्ष्मण झूला व्यापार सभा द्वारा एक दिन के बंद के ऐलान मैं अपना समर्थन दिया।
आज ऋषिकेश के नगर पंचायत तपोवन में व्यापारियों द्वारा लक्ष्मण झूला व्यापार सभा द्वारा एक दिन के बंद के ऐलान का समर्थन करते हुए कहा की जिस प्रकार से बजरंग सेतु के निर्माण में जिस तरह से देरी की जा रही है उसको देखकर लगता है की सरकार को यह के लोगो से कोई हमदर्दी नही है। जिस पुल को एक साल पहले ही बन जाना चाहिए था जिसकी डेड लाइन एक साल पहले ही समाप्त हो चुकी हो उस कंपनी को ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए और सरकार को पुल निर्माण कार्य में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करना चाहिए।
लक्ष्मण झूला के लोगो की आए का मुख्य भूमिका पहले लक्ष्मण झूला पुल था जिसके चलते उनका व्यवसाय चलता था। पर जबसे लक्ष्मण झूला पुल बंद हुआ है तब से यह के लोगो के ऊपर रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है जिसको देखते हुए सरकार ने बजरंग सेतु के निर्माण की योजना बनाई थी पर अब भी उस योजना को धरातल में उतरना एक जंग की तरह लग रहा है। सरकार का रवैया बजरंग पुल के ऊपर उदासीन रहा है जिसको लेकर लोगो को अब खुलकर सामने आना पड़ा है।
आज नरेंद्र नगर के नगर पंचायत तपोवन में व्यापार सभा तपोवन ने अपना समर्थन लक्ष्मण झूला व्यापार सभा को दिया है उनका कहना हैं कि सरकार को पुल निर्माण में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करना चाहिए इसमें ही सब की भलाई है।
बाइट:– नगर पंचायत तपोवन व्यापार सभा उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गोसाई।