आस्थाऋषिकेश

ऋषिकेश के जयराम आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

 

ऋषिकेश, 12 अप्रैल: तीर्थनगरी ऋषिकेश के ऐतिहासिक जयराम आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन पूरे भक्तिभाव और धूमधाम के साथ किया गया। आश्रम परिसर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने हनुमानजी के जन्मोत्सव पर पूजा-अर्चना कर विशेष अनुष्ठानों में भाग लिया।

आश्रम के महंत श्री भ्रमस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज के सान्निध्य में सुबह हनुमान चालीसा का अखंड पाठ आरंभ हुआ, जो दिनभर चलता रहा।

आश्रम द्वारा आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ संपन्न हुआ।

स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे ऋषिकेश की धर्मनगरी की पहचान एक बार फिर उजागर हुई।

Related Articles

Back to top button