
हरिद्वार/उत्तराखंड:–आज दिनांक को 23जुलाई 2025 को हरिद्वार में कांवड़ यात्रा 2025 में पारुल सेवा संस्थान का समर्पण – रुड़की में निःशुल्क प्राथमिक उपचार व जलपान शिविर आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान द्वारा कांवड़ियों की सेवा उपचार किया गया तत्पश्चात कांवड़ियों द्वारा हर हर महादेव के जयकारों के बीच आस्था और सेवा का अनुपम संगम देखने को मिला जब पारुल सेवा संस्थान द्वारा रुड़की में निःशुल्क प्राथमिक उपचार एवं जलपान वितरण शिविर लगाया गया।
🔹 सेवा के प्रमुख बिंदु:
हज़ारों कांवड़ यात्रियों को प्राथमिक उपचार, ORS, पट्टियाँ व राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।
ठंडा जल, नींबू पानी, शरबत, फल एवं अन्य ताज़ा जलपान का वितरण लगातार किया गया।
चिकित्सा सेवा के साथ साथ स्वयंसेवकों ने वृद्ध, महिला और बच्चों को विशेष सहयोग दिया।
🗣 संस्थान के संस्थापक योगेश दुबे ने कहा:
> “कांवड़ यात्रा आस्था की पराकाष्ठा है। ऐसे पुण्य अवसर पर भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करना हमारा सौभाग्य है। जब मैं स्वयं कठिन परिस्थितियों से गुज़रा था, तब मैंने सेवा का व्रत लिया। आज ‘पारुल सेवा संस्थान’ के माध्यम से हम वही कर पा रहे हैं – पीड़ित, थके और ज़रूरतमंद श्रद्धालुओं के चरणों में सेवा समर्पित करना।”
> “यह सेवा केवल आयोजन नहीं, आत्मा का उत्सव है।”
—
📸 श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया:
कई यात्रियों ने संस्था की सेवाओं को “धरती पर देवदूत” जैसा बताया और कहा —
> “इतनी गर्मी और थकान के बीच इस शिविर ने हमें नया जीवन दिया। ऐसे सेवा कर्मियों को हमारा नमन।”