
आज ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावत ऋषिकेश स्थित अमरीश होटल में शनिवार को पहुचे हैं। होटल संचालक अक्षत गोयल ने आदित्य रावल का माला पहनाकर होटल स्टाफ ने स्वागत किया। होटल संचालक गोयल ने बताया कि आदित्य रावल एक भारतीय अभिनेता और लेखक हैं जो की मुख्य तौर पर हिंदी सिनेमा पर भी सक्रिय है उन्होंने बताया कि आदित्य को हाल ही में फिल्म बमफाड़ आई है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
बाइट:–अमरीश होटल के संचालक अक्षत गोयल…