नगर पंचायत तपोवन द्वारा क्लीन टॉयलेट कैम्पेन का आयोजन किया गया।
नगर पंचायत तपोवन द्वारा क्लीन टॉयलेट कैम्पेन का आयोजन किया गया। सार्वजनिक शौचालय पर साफ़ सफाई विभिन्न स्लोगन, एवं फीडबैक हेतु क्यू आर कोड लगाकर नगरवासियों को शौचालय साफ रखने के लिए प्रेरित किया गया। अधिशासी अधिकारी अंजलि ने नगर पंचायत तपोवन की तरफ से क्लीन टॉयलेट कैम्पेन का आयोजन गौ घाट पर स्थित सार्वजनिक शौचालय पर क्यू आर कोड एवं स्लोगन आदि लगाकर किया गया। क्लीन टॉयलेट कैम्पेन का उद्देश्य नगर वासियो को शौचालय साफ रखने के लिए प्रेरित करने का है। अधिशासी अधिकारी अंजलि ने नगर वासियो को जागरूक करने के लिए साफ़ सफाई का महत्व बताया इसके बाद पर्यावरण मित्रों द्वारा शौचालय की स्वच्छता की गई नगर वासियों का फीडबैक लेकर उन्हें जागरूक किया। इस कैंपेन के बारे में जानकारी भी दी। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सभी नगर वासी अपना शौचालय स्वच्छ रखें। जिससे बीमारियों से बचा जा सके शौचालय की साफ सफाई समय समय पर सभी नगरवासी करते रहे। गन्दगी न पनपने दें स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी का नारा भी दिया गया है। इस मौके पर पर्यावरण पर्यवेक्षक नगर पंचायत तपोवन ने भी नगर वासियों को शौचालय स्वछता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शौचालयों की साफ सफाई बनाए रखने की अपील की।
मौके पर श्याम सिंह रावत, सत्येंद्र थपलियाल, सोनू, शिवा, आकाश, नरेश, विपिन, सोनिया, सुनील आदि उपस्थित रहे