ऋषिकेशदेहरादून

नीरजा देव भूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश द्वारा सुश्री साक्षी सकलानी जी, (हेड मैनेजर यूनियन बैंक) को ट्रस्ट की तरफ से पुष्प गच्चू एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आज ऋषिकेश में नीरजा देव भूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सुश्री साक्षी सकलानी जी, (हेड मैनेजर यूनियन बैंक) को ट्रस्ट की तरफ से पुष्प गच्चू एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साक्षी जी द्वारा ट्रस्ट में शिक्षा ले रहे बच्चों को पेंसिल कॉपी वितरण की गई एवं सिलाई सीख रही महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बने और अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो उनके द्वारा बताया गया। इसके लिए सुश्री साक्षी सकलानी जी का ट्रस्ट की तरफ से हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर सह संस्थापक नूपुर गोयल जी अध्यापिका श्रीमती शिखा पाल जी सिलाई प्रशिक्षण दे रही श्रीमती मुक्तजी एवं श्रीमती अंजना जी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button