TravelWorldआस्थाउत्तरकाशीऋषिकेशचमोलीटिहरी गढ़वालदेहरादूननरेंद्र नगरपर्यटनपौड़ी गढ़वालप्रशासनराष्ट्रीयरुद्रप्रयाग

चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देशानुसार आज नटराज से तपोवन पुलिस चौकी तक चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान।

पुलिस ने किया 14 वाहन सीज 47 के चालान वा 25 ठेलिया जब्त।

 

आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर के नेतृत्व में ढालवाला, मुनिकीरेती और तपोवन में मुख्य मार्ग में सड़क किनारे पसरे अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री जब्त की गई।
मुख्य सचिव के आदेशानुसार नरेंद्रनगर प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गया है, इसके तहत शनिवार को उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में राजस्व, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और पुलिस की प्रशासन की संयुक्त टीम ढालवाला चंद्रभागा पुल में एकत्र हुई। यहां से टीम ने मुख्य मार्ग में पसरे रेहड़ी, फड़ों और वाहनों के अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया। अचानक कार्रवाई होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते हुए नजर आए। इसके बाद टीम ने मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला रोड और तपोवन मुख्य मार्ग में पसरे रेहड़ी, फड़ों और वाहनों के अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम ने सड़क किनारे पसरे दो दर्जन से अधिक रेहड़ी, फड़ों और वाहनों के अतिक्रमण को हटाया। उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त बनाए रखने हेतु सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।
अतिक्रमण टीम में सीओ नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाईं, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, अधिशासी अधिकारी अनिल पंत, थाना प्रभारी रितेश शाह, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, टीएसआई नदीम अतर, टीएसआई संदीप तोमर, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र रावत, आशीष शर्मा, भंवर सिंह, प्रदीप रावत, दीपिका तिवारी, दीपक रावत आदि मौजूद थे।

 

बाइट:–उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी।

 

बाइट:–अधिशासी अभियंता नगर पंचायत तपोवन अनिल कुमार पंत।

Related Articles

Back to top button