आस्थाऋषिकेश

पावकी देवी मंदिर निर्माण हेतु गोष्ठि का सफल आयोजन तुलसी होटल ऋषिकेश में संपन्न हुआ।

 

 

पावकी देवी मंदिर निर्माण हेतु आज गोष्ठियों के क्रम में तृतीय गोष्ठि का सफल आयोजन तुलसी होटल ऋषिकेश में संपन्न हुआ।

श्री दिनेश भट्ट जी की अध्यक्षता में हुई इस गोष्ठि में लगभग 100 से ऊपर मां के भक्तों ने प्रतिभाग कर मंदिर निर्माण में सहयोग की इच्छा जताई। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगबीर जेठूडी, व इस सभा के संयोजक अर्जुन दवाण जी, व कार्यक्रम के संयोजक श्री रमेश पुंडीर जी व मंच संचालन सचिव गजेंद्र राणा जी के द्वारा किया गया सोशल मीडिया प्रभारी विकास चंद्र रयाल व आर्किटेक्ट रमेश जेठुडी जी ने मंदिर के आर्किटेक्चर की डिटेल जानकारी सांझा की एवं ट्रस्ट के कई सम्मानित पदाधिकारी मित्रगण, मां के कई भक्त मातृ शक्तियां इस सभा मे मौजूद रहे। इस गोष्टी में समस्त ऋषिकेश व दोगी पट्टी के सम्मानित जनमानस ने अपने-अपने विचार व सुझाव दिए।

 

ऋषिकेश क्षेत्र से सहयोग राशि एकत्रित करने की निम्न भक्तों ने जिम्मेदारी ली :-

1. 14 बीघा, ढालवाला व शीशमझाड़ी से।

. जयपाल पुंडीर

. शुभाष चौहान

. मेघा चौहान

. मातबर चौहान

. कृष्ण चौहान

. विक्रम जेठूडी

2. आशुतोष नगर – महेंद्र दवाण

3. प्रगति विहार- बच्चन जेठूडी

4. तपोवन

. विनोद कुलियाल।

. राजेश बहुगुणा।

5. सोमेश्वर नगर

. बिमल कैंतुरा।

. रामदयाल पुंडीर।

. डब्बल सिंह जेठूडी।

6. मंसा देवी, गुमानी वाला –

. मेर सिंह चौहान।

. अरविंद चौहान।

7. आदर्श ग्राम- चेतन चौहान।

8. भानियावाला –

. रोशन भट्ट।

. गुलाब रावत।

. आनंद भट्ट।

9. ऋषिकेश अन्य।

. रघुवीर दवाण

. विनोद जेठूडी।

 

आज की गोष्ठि में मंदिर निर्माण हेतु लगभग 4 लाख रूपये की धन राशि देने की निम्न भक्तों ने आश्वासन दिया:-

श्री दिनेश भट्ट जी 111000.00

श्री अर्जुन दवाण जी 100000.00

श्री मेघ सिंह चौहान 100000.00

श्री कुँवर सिंह रावत 61000.00

श्री डब्बल सिंह जेठूडी 51000.00

अभी तक कि गोष्ठि से जुड़ी समीक्षा बैठक दिनांक 11 अगस्त 2024 को ऋषिकेश में होगी ताकि श्यामपुर , रायवाला के गोष्ठि से कितना सहयोग राशि अभी तक एकत्रित हुए है उस पर चर्चा हो सके।

24 अक्टूबर 2024 को भव्य मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम होना तय है।

तकनीकी से संबंधित जुड़ी सभी दस्तावेज छोटे भाई रमेश जेठूडी जी के द्वारा पूरी कर ली गई है।

 

जलपान व भोजन हेतु मेघा चौहान, कृष्ण चौहान, मोहित चौहान, प्रीतम जेठूडी, मुकेश आदि का बिशेस धन्यवाद व आभार।

 

सभी भक्तों का अमूल्य समय व सहयोग हेतु धन्यवाद व आभार, श्री प्रमोद पुंडीर ओनर तुलसी होटल व सोहन राणा साउंड सिस्टम हेतु विशेष आभार व धन्यवाद।

 

अगली गोष्ठि हरिद्वार में होगी उसकी जानकारी जल्द आप लोगो से साझा की जाएगी। इस अवसर पर पावकी देवी मंदिर ट्रस्ट ग्राम नाई व ट्रस्ट एवम समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button