TravelWorldआस्थाउत्तरकाशीऋषिकेशचमोलीटिहरी गढ़वालदेहरादूननरेंद्र नगरपर्यटनपौड़ी गढ़वालप्रशासनराष्ट्रीयरुद्रप्रयाग
ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप पहुंचकर सचिव उत्तराखंड सरकार ने किया निरीक्षण चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का।
आज ऋषिकेश में चार धाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे श्रद्वालुओं की यात्रा सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यात्रा संचालित हो इसके लिए सचिव उत्तराखंड सरकार राधा रतूड़ी ने आज ऋषिकेश के चार धाम यात्रा के ट्रांजिट कैंप पहुंचकर चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं से लेकर छोटी से लेकर बड़ी सभी बातों पर ध्यान दिया ताकि चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को कोई भी परेशानी न हो।
उन्होंने यात्रा पर आने वाले यात्रियों स्वस्थ के साथ भोजन पेयजल रहने आदि सभी बातों पर गौर किया और शासन प्रशासन से सभी यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए आदेश भी दिया।