Life StyleWorldऋषिकेश

उत्तराखंड में आयुष विभाग द्वारा योग एवं वेलनेस क्षेत्र को सशक्त करने एवं विश्व स्तरीय बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया|

 

आज उत्तराखंड में आयुष विभाग द्वारा योग एवं वेलनेस क्षेत्र को सशक्त करने एवं विश्व स्तरीय बनाने हेतु क्षेत्र के सभी योग और वेलनेस विशेषज्ञों के मध्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आजHotel AMARIS, ऋषिकेश, में आयुष मंत्रालय द्वारा आज ऋषिकेश स्थित होटल अमरीस में “उत्तराखंड को योग एवं वेलनेस क्षेत्र में विश्वस्तरीय स्तर प्रदान कर टूरिज्म हब बनाने एवं निवेश की अपार संभावनाएं” विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य योग एवं वेलनेस क्षेत्र से जुड़े प्रमुख हितधारकों के साथ संवाद स्थापित कर उत्तराखंड को वैश्विक वेलनेस गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में संयुक्त प्रयासों की रूपरेखा तैयार करना था।

इस बैठक के मुख्य अतिथि अपर सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग,उत्तराखण्ड डा० विजय कुमार जोगदंडे ने अपने संबोधन में उत्तराखंड की प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को योग और आयुष आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक अद्वितीय अवसर बताया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया की आयुर्वेद एवं योग छेत्र में नए रिसर्च कर उच्च मानदंड स्थापित किये जाने की आवश्यकता है, उन्होंने सभी योग एवं वैलनेस केन्द्रों को उत्तराखंड के पोर्टल एवं भारत सर्कार के योग सर्टिफिकेशन बोर्ड में सभो योग संस्थानों को पंजीकृत किये जाने के लिए प्रेरित किया.

आरोग्य धाम के चेयरमैन डॉ० राकेश अगरवाल ने बताया कि ऋषिकेश को ग्लोबल वैलनेस डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने हेतु वैलनेस एवं योग को विस्वस्तरिय एवं प्रमाणिक बनाये जाने पर जोर दिया.

बैठक में ऋषिकेश के सभी योग विशेषज्ञों, वेलनेस सेंटर संचालकों, पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों तथा सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया।

डॉ० डी० के० श्रीवास्तव ने कहा, “उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, आध्यात्मिक ऊर्जा और कुशल योग साधकों की उपस्थिति इसे वैश्विक वेलनेस केंद्र बनाने के लिए उपयुक्त बनाती है। सभी हितधारकों के सहयोग से हम इस क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।”

आयुष विभाग के निदेशक डा विजय कुमार जोगदंडे ने सर्कार द्वारा उठाये गये सभी कदम जैसे आयुष नीति के माध्यम से निवेशकों को सब्सिडी आदि के द्वारा प्रोत्साहन दिए जाने के बारे में बताया और आश्वस्त किया किउत्तराखण्ड सरकार योग एवं वेलनेस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास, गुणवत्ता मानकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अंतरराष्ट्रीय प्रचार-प्रसार में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

यह बैठक उत्तराखंड में योग और वेलनेस क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

बैठक में उपस्थित अधिकारी गण-

मुख्य अतिथि सचिव श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी और विशिष्ट अतिथि, अपर सचिव आयुष और निदेशक डा विजय कुमार जोगदंडे के अतिरिक्त संयुक्त निदेशक डा के एस नपलच्याल, डा के के पाण्डेय

जनपद टिहरी से डा सुभाष चन्द, डा वन्दना डंगवाल डा आनन्द श्रीवास्तव, डॉ० वीरेंदर पुरोहित, डॉ० राकेश सेमवाल, डॉ० मिनाक्षी, डॉ० शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉ० राकेश सेमवाल. कुंवर सिंह, गुलशन कंडवाल, सागर नेगी आदि मौजूद थे.

ऋषिकेश के वेलनेस क्षेत्र में अग्रणी- डा राकेश कुमार अग्रवाल-आरोग्यधाम वेलनेस, डा डी के श्रीवास्तव ,निदेशक नवजीवनम संस्थान, डा जी एल अरोड़ा आदि सभी कार्यक्रम अपने बहुमूल्य सुझाव देकर कार्यक्रम को सफल बनाया |

Related Articles

Back to top button